समता व समरसता के गुण से परिपूर्ण होते हैं स्वयंसेवक : दीनदयाल

WhatsApp Channel Join Now
समता व समरसता के गुण से परिपूर्ण होते हैं स्वयंसेवक : दीनदयाल


- रक्षा सूत्र बांधकर स्वयंसेवकों ने लिया राष्ट्र रक्षा का संकल्प

मीरजापुर, 19 अगस्त (हि.स.)। नगर के लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व राष्ट्र सेविका समिति मीरजापुर की ओर से रक्षाबंधन उत्सव सोमवार को मनाया गया। स्वयंसेवक भाई-बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर राष्ट्ररक्षा का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं आरएसएस काशी प्रांत के प्रांत संपर्क प्रमुख दीनदयाल, विभाग संघचालक तिलकधारी, नगर संघचालक अशोक सोनी, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी लल्लू बाबू ने भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांधकर किया। अमृत वचन व एकल गीत के उपरान्त प्रांत संपर्क प्रमुख दीनदयाल का पाथेय स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक समता, ममता व समरसता के गुण से परिपूर्ण होते हैं। वे समाज की विभिन्न खूबियों व खामियों से परिचित रहते हैं तथा सदैव संघ के संस्कारों के साथ भारतीय समाज को आदर्श समाज के रूप में सम्पूर्ण विश्व के सामने प्रदर्शित करें, ऐसा प्रत्येक स्वयंसेवक का प्रयास रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story