चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे शुरू हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता



-68वीं उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल चैंपियनशिप में 16 टीमों ने लिया भाग

लखनऊ, 16 मार्च (हि.स.)। बख्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को 68वीं उत्तर प्रदेश सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में 46 मैच खेले गए। 16 टीमें प्री क्वाटर फाइनल में पहुंचीं।

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि क्वॉटर फाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा। उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के सीपी सिंह, पीएस गिल, उत्तर प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन अम्बरीश सिंह भदोरिया, सर्वेंद्र सचान, डॉ अनिल अग्रवाल, चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के निदेशक प्रो. योगेश कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रो. गजेंद्र सिंह, सचिव उत्तर प्रदेश सीनियर वॉलीबॉल मनोज कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी शिवमंगल चौरसिया, समन्वय अधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह, शिव बहादुर सिंह चौहान, अरुण कुमार सिंह, आनंद सिंह सहित हजारों खेल प्रेमियों ने खेल का आनंद लिया।

मंच का संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता दुर्गेश कुमार सिंह ने किया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल 18 मार्च को खेला जाएगा। उसी दिन विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/शैलेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story