केंद्रीय मंत्री ने अस्पताल में किया 10 हजार लीटर क्षमता वाले एलएमओ प्लांट का उद्घाटन
गाजियाबाद, 17 दिसम्बर(हि.स.)। सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने क्षेत्र के एम एम अस्पताल में एलएमओ प्लांट का उद्घाटन किया। 58 लाख रुपये की लागत से 10हजार लीटर क्षमता का यह एलएमओ प्लांट इमरजेंसी कॉविड रिलीफ फंड के अंतर्गत लगवाया गया है। मेडीमेटिक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस कार्य को सम्पन्न कराया गया है।
इस अवसर पर वीके सिंह ने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट के द्वारा 100 बेड पर सामान्य स्थिति में कम से कम एक माह तक काम चलाया जा सकता है। इस प्लांट के लगने से गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र को अनेकों फायदे होंगे। जैसे बिना बिजली पर निर्भर हुए इसे इस्तेमाल में लाया जा सकता है। बिना रुके ऑक्सीजन जनहित में दी जा सकती है। लिक्विड ऑक्सीजन टैंक में इकट्ठी होकर इसे गैस में कन्वर्ट कर मरीजों तक पहुंचा जा सकता है। 100 प्रतिशत ऑक्सीजन प्योर जो कि मरीज के लिए ज्यादातर फायदेमंद है। इसका प्रेशर हर सप्लाई पर इक्वल ही जाता है। इस कार्यक्रम में सम्बंधित अधिकारी, डॉक्टर्स, अस्पताल स्टाफ व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।