वीके सिंह ने धोबीघाट आरओबी का किया विधिवत उद्घाटन

वीके सिंह ने धोबीघाट आरओबी का किया विधिवत उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
वीके सिंह ने धोबीघाट आरओबी का किया विधिवत उद्घाटन








गाजियाबाद,12 मार्च (हि.स.)। सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह ने गाजियाबाद के विजय नगर में स्थित धोबी घाट पर बने आरओबी का विधिवत उद्घाटन किया। हालांकि यह आरओबी कई महीने पहले ही चालू हो गया था।

इस अवसर पर वीके सिंह ने बताया कि दो शहरों को आपस में जोड़ता हुआ यह रेलवे ओवर ब्रिज प्रतिदिन तीन से पांच लाख लोगों की आवाजाही में लाभदायक साबित हो रहा है। यह रेलवे ओवर ब्रिज जनता के लिए उद्घाटन से पहले ही खुलवा दिया था ताकि औपचारिकता के कारण जनता को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि 1982 से गाजियाबाद के लोगों की विजयनगर से गाजियाबाद शहर को जोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर आरओबी की एक प्रमुख मांग थी। इस रास्ते पर यातायात की बाधाओं से घिरे गाजियाबाद के लोग छह से सात किलोमीटर अतिरिक्त वाहन चलाकर अपनी मंजिल तक पहुँच रहे थे। संज्ञान में यह बात आयी, उन्होंने इस सम्बंध में कार्य करना शुरू कर दिया। जल्द से जल्द सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कराकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर आरओबी की आधारशिला रख दी गई। 110 करोड़ रुपये की लागत से 1.34 किलोमीटर लंबे 1500 टन के भार वाले इस आरओबी के कारण विजयनगर और गाजियाबाद शहर की बीच बेहतर कनेक्टिविटी बनी है और घन्टों की दूरी अब मिनटों में पूरी हो रही है।

बता दें कि इस रेलवे ओवर ब्रिज को बनाने में बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन जनरल वीके सिंह ने सभी समस्याओं का समाधान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story