विंध्याचल में खाना खाते समय अचेत हुआ दर्शनार्थी, मौत

विंध्याचल में खाना खाते समय अचेत हुआ दर्शनार्थी, मौत
WhatsApp Channel Join Now
विंध्याचल में खाना खाते समय अचेत हुआ दर्शनार्थी, मौत


मीरजापुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। विंध्याचल रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर के पास स्थित कलुआवीर मंदिर के परिसर में शुक्रवार की शाम कौशाम्बी जनपद निवासी एक दर्शनार्थी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची विंध्याचल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

विंध्याचल धाम चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि कौशांबी जनपद के थाना सराय अंतर्गत बरगदी गांव निवासी कुछ लोग निजी बस से विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन को आए थे। सभी लोग कलुआवीर मंदिर परिसर में बरगद के पेड़ के पास खाना खा रहे थे। उसी दौरान खाना खाते समय एक दर्शनार्थी अचेत हो गया, जिसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story