उप निर्वाचन में पार्टी रवानगी एवं वापसी के समय सुरक्षा सुनिश्चित रहे : शिवप्रताप

WhatsApp Channel Join Now
उप निर्वाचन में पार्टी रवानगी एवं वापसी के समय सुरक्षा सुनिश्चित रहे : शिवप्रताप


मीरजापुर, 27 जुलाई(हि.स.)। मीरजापुर के अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रताप शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपचुनाव को लेकर बैठक की और कहा कि मतदान केन्द्र की संवेदनशीलता पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में निर्धारित की गई थी। उप निर्वाचन में पार्टी रवानगी एवं वापसी के समय मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रहे। साथ ही मतगणना दिवस पर संबंधित विकास खंड मुख्यालय में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने उप निदेशक कृषि को कहा कि नियुक्त प्रेक्षक उप निर्वाचन के दौरान होने वाले मतदान व मतगणना की समुचित तैयारियों के बारे में रिटर्निंग आफिसर व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से समीक्षा करेंगे। मतदान सम्बन्धी समस्त तैयारियों का सूक्ष्म निरीक्षण कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करायेंगे। यदि कोई गम्भीर समस्या परिलक्षित होती है तो उसे आयोग के संज्ञान में तत्काल पहुंचायेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान के लिए सम्बन्धित मतदान स्थलों पर पोलिंग बूथ बनवाना एवं पोलिंग पार्टियों के रवानगी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मतदान केन्द्रों की साफ सफाई करा के उसे मतदान के दिन अवमुक्त करवाना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, चुनार राजेश वर्मा, उप निदेशक डा. विकेश पटेल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पं. नवीन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story