रामोत्सव में बार-बालाओं के डांस पर भड़के विहिप के कार्यकर्ता

रामोत्सव में बार-बालाओं के डांस पर भड़के विहिप के कार्यकर्ता
WhatsApp Channel Join Now
रामोत्सव में बार-बालाओं के डांस पर भड़के विहिप के कार्यकर्ता


जालौन, 1 फ़रवरी (हि.स.)। जालौन के कोंच से नगर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भजन कार्यक्रम के आयोजन चल रहे हैं। इसी कड़ी में एसआरपी इंटर कॉलेज में रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान वहां पर भजन कीर्तन की आड़ में अश्लील डांस परोसा गया। जिसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

बता दें कि जहां एक तरफ पूरे देश में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न भक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं वहीं जिले में भी कई जगहों पर भजन संध्या कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है लेकिन कोंच नगर में भजन कीर्तन की आड़ में अश्लीलता से भरा हुआ डांस परोसा गया। इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शिशिर प्रताप सिंह व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपते हुए आयोजकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story