समरस हिन्दू समाज बनाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद कृत संकल्पित: गजेन्द्र
कानपुर,25 अगस्त (हि.स.)। हिन्दू सहोदर भाई, सभी भारत मात की संतान है। समरस हिन्दू समाज बनाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद कृत संकल्पित है। यह बात रविवार को विश्व हिन्दू परिषद की 60वीं (षष्ठीपूर्ति) वर्ष के उपलक्ष्य में कानपुर प्रान्त में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विहिप क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र ने कही।
उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 1964 के पावन पर्व पर विश्व हिन्दू परिषद् की स्थापना हुई। 1969 के संत सम्मेलन में सभी धरमाचार्यों ने मिलकर कहा “हिंदवा सोदरा: सर्वे, ना हिंदू पतितो भवेत्, उन्होंने मिलकर एक स्वर में भेदभाव मिटाने की बात की। पू महंत अवैद्यनाथ व पूज्य रामचंद्र दास महाराज के साथ श्रद्धेय अशोक सिंहल ने 1994 में काशी के डोमराजा के घर भोजन ग्रहण किया था। 1 नवम्बर 1989 कामेश्वर चौपाल के हाथों से श्री राम जन्मभूमि का शिलान्यास हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 130 परंपराओं व मत पंथ,संप्रदाय,भाषा एवं चारों दिशाओं से लोग सहभागी हुए। विहिप द्वारा चलाये जा रहे हज़ारों सेवा केंद्रों के द्वारा अनुसूचित जाति,अनु जनजाति,वंचित समाज के लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
पुजारी व अर्चक-पुरोहितों के प्रशिक्षण में अनुसूचित जाति व जनजाति समाज की सहभागी रही है, विशेष रूप से तमिलनाडु में। कार्यकर्ताओं, हिंदू परिवारों तथा संगठनों में समरसता का भाव, स्वभाव एवं आचरण होना चाहिए।
इस मौके पर विहिप प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना ने कहा है कि, षष्ठीपूर्ति के उपलक्ष्य में हम समरसता का संकल्प पुनः दोहराते हैं, समस्त हिन्दू समाज एक सूत्र में बंधकर भारत माता के गौरव को विश्व में पुनः स्थापित करे।
विश्व हिन्दू परिषद् की 60 वीं (षष्ठीपूर्ति) वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार से 1 सितंबर तक स्थापना दिवस के कार्यक्रम कानपुर प्रान्त के सभी प्रखंडों में आयोजित होंगे। इसी क्रम में आज कानपुर महानगर में चार प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित हुए।
कार्यक्रम में पनकी हनुमान मंदिर के पूज्य महंत जितेंद्र दास महाराज, महंत बालयोगी अरुण पुरी महाराज, संत गोविंद दास महाराज, कबीर पंथ के महेश दास महाराज, संत मधुर महाराज विहिप क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र , विहिप प्रांत अध्यक्ष राजीव महाना , प्रान्त कार्याध्यक्ष डा उमेश पालीवाल , विभाग अध्यक्ष नरेश माहेश्वरी, विभाग मंत्री गौरांग दीक्षित की मौजूदगी में कल्याणपुर, आर्यनगर, बारहदेवी, लाल बंगला के चार प्रखंडों में स्थापना दिवस के कार्यक्रम संपन्न हुए।
आयोजन में प्रान्त संस्कार प्रमुख विवेक द्विवेदी , प्रांत मातृशक्ति संयोजिका संगीता दीदी, प्रान्त गौरक्षा प्रमुख गंगा नारायण मिश्र , बजरंग दल प्रान्त सह संयोजक अमरनाथ , प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख सुबोध कटियार , प्रांत सह गौरक्षा प्रमुख आशीष गुप्ता , जिला संगठन मंत्री अमन एवं मोहित , विभाग सह संयोजक दिलीप बजरंगी , चारों जिलों के अध्यक्ष अनुराग दुबे, आनन्द सिंह, अजय पुष्कर , प्रमोद मिश्रा ,संत सिंह तथा चारों जिलों के मंत्री केशव , युवराज , मुकेश यादव , वैभव अग्रवाल , प्रचार प्रसार प्रमुख प्रशांत , सुशील , विवेक त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, भगिनी बन्धु उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।