बागपत के वीशु चौधरी ने 97.6 प्रतिशत अंक के साथ उप्र में पाया दूसरा स्थान
बागपत, 20 अप्रैल (हि.स.)। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। बागपत के श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कालेज के 12वीं के छात्र वीशु चौधरी ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देने वाले होनहार छात्र का कहना है कि वह डाक्टर बनना चाहते हैं।
मूल रूप से चौगामा क्षेत्र के तमेलागढ़ी गांव व हाल निवासी बड़ौत के रहने वाले उपेंद्र चौधरी के बेटे वीशु चौधरी ने यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वीशु चौधरी ने अंग्रेजी में 98, भौतिक विज्ञान में 98, रसायन में 97 हिंदी में 96 व जीव विज्ञान में 97 अंक यानी कुल 500 में से 488 प्राप्त किए हैं।
वीशु चौधरी ने बताया कि15 घंटे कड़ी मेहनत कर उन्हें यह सफलता मिली है। उनका सपना डाक्टर बनने का है ताकि क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य सेवाएं कर सके। छात्र की उपलब्धि को लेकर काॅलेज में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। खुशी जताने वालों में काॅलेज डायरेक्टर उपेंद्र चौधरी, प्रधानाचार्य राजीव तोमर, योगेश राणा, रणपाल मोनिका, गौरव वर्मा आदि रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सचिन/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।