01 से 30 अप्रैल विशेष संचारी रोग एवं 10 से 30 अप्रैल तक चलेगा दस्तक अभियानः सीएमओ

तिथिवार पंचायत, ब्लाक, तहसील एवं जनपद स्तर पर कार्यक्रम चलाये जायेंगे
हरदोई, 22 मार्च(हि.स.)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रोहताश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोग एवं दिमागी बुुखार पर प्रभावी रोकथाम हेतु 01 से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 10 से 30 अप्रैल 2025 तक दस्तक अभियान की सफलता हेतु संबंधित विभागों अधिकारियों के समन्वय से तिथिवार ग्राम पंचायत, ब्लाक, तहसील एवं जनपद स्तर पर कार्यक्रम चलाये जायेंगे।
सीएमओ ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से 23 से 24 मार्च 2025 तक नोडल अध्यापक ब्लाकवार योजनाएं बनाकर पूर्ण करेंगें, 25 मार्च को समस्त नगर पालिका परिषदों व 26 मार्च को सभी नगर पंचायतों में संवेदीकरण बैठक आयोजित की जायेगी। 27 से 28 मार्च तक सभी बीडीओ द्वारा ब्लाकवार योजना बनाते हुए ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी के साथ संवेदीकरण बैठक कर लेगें और 28 मार्च 2025 की सायं तक समस्त संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु ब्लाक एवं जनपद स्तरीय माइक्रोप्लान उपलब्ध करायेगें। उन्होंने बताया कि दोनों अभियानों की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग को बेसिक व माध्यमिक शिक्षा, कार्यक्रम, पंचायतराज, पशु, सिंचाई, कृषि, उद्यान, नगरीय निकाय, दिव्यांगजन तथा एसएमओ, डब्लूएचओ द्वारा सभी कार्यक्रमों में सहयोग किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना