विशाल अजगर निकलने से हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

WhatsApp Channel Join Now
विशाल अजगर निकलने से हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू


विशाल अजगर निकलने से हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू


हाथरस, 26 दिसंबर (हि.स.)। बिसावर क्षेत्र के गांव नगला शेखा में टिकैत नहर के पास एक विशाल अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। अजगर की लंबाई लगभग 8 से 10 फीट बताई गई।

खेतों और नहर के पास काम कर रहे लोगों ने अजगर को रेंगते देख तुरंत ग्रामीणों को सूचित किया। अजगर की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर उसे सुरक्षित किया। वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को काबू में किया। वनकर्मी मलिखान सिंह ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए अजगर को पकड़ा। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, कारे सिंह, देवेंद्र सिंह, मुकेश कुमार और अर्जुन सिंह सहित कई ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई के साक्षी बने। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अजगर जहरीला नहीं होता, लेकिन अपने बड़े आकार के कारण भय का कारण बन सकता है। टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ने की तैयारी की है। वन विभाग की तत्परता से एक संभावित हादसा टल गया और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

Share this story