वीरेन्द्रनंद ब्रह्मचारी बने महामंडलेश्वर, महाकुम्भ में होगा पट्टाभिषेक
-संत समागम संत रक्षा संगठन में बनाये गये प्रदेश सचिव
प्रयागराज, 16 जुलाई (हि.स.)। पंचदशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक चेतन गिरि महाराज और राष्ट्रीय सचिव एवं संस्थापक आदित्य नंद गोल्डनगिरि महाराज ने देवगिरी हनुमान मंदिर चौफटका, प्रयागराज के महंत वीरेन्द्रनंद ब्रह्मचारी महाराज को श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर और राष्ट्रीय प्रचार मंत्री पद पर मनोनीत किया है।
महामंडलेश्वर स्वामी विरेन्द्रनंद ब्रह्मचारी महाराज का पट्टाभिषेक महाकुम्भ 2025 में होगा। देवगिरी हनुमान मंदिर अनंत माधव मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हैं। वह 12 माधव में अनंत माधव भी प्रसिद्ध है। अनंत माधव श्रीश्री महंत वीरेंद्रनंद ब्रह्मचारी गुरु मुकुंदनंद ब्रह्मचारी श्री पंच अग्नि अखाड़ा प्रयागराज के महंत वीरेंद्रनंद ब्रह्मचारी हैं। जो अर्द्धकुम्भ और कुम्भ मेले में अनंत माधव में यात्रियों के लिए अन्न क्षेत्र का संचालन करते हैं।
वीरेंद्रनंद ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि यह मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णप्रिय विनयकांत महाराज ने किया है। संत समागम संत रक्षा संगठन में प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। वीरेंद्रनंद ब्राह्मचारी ने बताया कि सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना, लोगों की मदद करना, धार्मिक संगोष्ठी, कथा, प्रवचन, विशाल अन्नक्षेत्र चलाना और सामाजिक जागरूकता पर जोर रहता है। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ के दौरान देश, विदेश से बड़ी संख्या में संत, शिष्य शिविर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।