वीरेंद्र बने क्रीड़ा भारती काशी प्रांत के मंत्री

वीरेंद्र बने क्रीड़ा भारती काशी प्रांत के मंत्री
WhatsApp Channel Join Now
वीरेंद्र बने क्रीड़ा भारती काशी प्रांत के मंत्री


प्रयागराज, 24 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय स्तर पर क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय कार्यकारणी (नियामक मण्डल) की ऑनलाइन बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में अखिल भारतीय स्तर पर पदाधिकारी के कार्य क्षेत्र एवं दायित्व में भी काफी परिवर्तन हुआ। इसी क्रम में काशी प्रांत के उपाध्यक्ष वीरेंद्र नाथ उपाध्याय को काशी प्रांत के मंत्री पद के दायित्व को प्रदान किया गया।

पूर्व में वीरेंद्र नाथ उपाध्याय प्रांत के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे। दिनेश जायसवाल को काशी प्रांत उपाध्यक्ष बनाया गया है। क्रीड़ा भारती खेलकूद को समर्पित एक राष्ट्रीय संस्था है। वीरेंद्र के मार्गदर्शन में प्रयागराज में भी क्रीड़ा भारती ने खेल के क्षेत्र और उसके विकास में अपना काफी योगदान प्रदान किया है। वीरेंद्र नाथ उपाध्याय एक उत्कृष्ट एवं ख्याति प्राप्त क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं। जिन्होंने स्कूली क्रिकेट से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर काफी नाम कमाया है। बैठक की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय महामंत्री राज चौधरी ने किया।

वीरेंद्र नाथ उपाध्याय इलाहाबाद विश्वविद्यालय, केपी कालेज, यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रिकेट टीम के कप्तान रहे। इन्होंने अधिवक्ताओं के चार विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इसके साथ-साथ वीनू मांकड़ स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में भी इन्होंने प्रदेश टीम में अपना स्थान बनाया एवं इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी के जनरल कप्तान भी रहे। विभिन्न खेल संगठनों और खिलाड़ियों ने वीरेंद्र के काशी प्रांत के मंत्री बनाए जाने पर रजनीश राय, डॉ. शरद जैन, कुणाल रवि सिंह, अतुल सिद्धार्थ, नवीन पोरवाल, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. भास्कर शुक्ला, श्रीमती सोनिका, अर्चना, प्रभा, चंद्र प्रकाश, दिनेश वरुण, श्याम सिंह, ज्योति प्रकाश ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story