केजीएमयू में सहायक आचार्यों की भर्ती में आरक्षण के उल्लंघन का आरोप
लखनऊ,28 नवम्बर (हि.स.)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सामान्य भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नियमों का पालन न करने के विरोध में अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासंघ व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को मार्च निकालकर विरोध जताया। केजीएमयू के गेट नंबर दो स्थापित छत्रपति शाहूजी महाराज जी की प्रतिमा पुष्पांजलि के बाद पदाधिकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा।
राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में शिकायत की गयी है कि केजीएमयू की कुलपति डॉक्टर सोनिया नित्यानंद आरक्षण नियमों का जानबूझकर उल्लंघन करते हुए भर्ती के लिए साक्षात्कार करा रही हैं। केजीएमयू के सहायक आचार्य के सामान्य विज्ञापन में अनारक्षित वर्ग को 69% अन्य पिछड़ा वर्ग को 12% अनुसूचित जाति को 5% अनुसूचित जनजाति को 00% तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10% आरक्षण दिया गया है। इसमें भी रोस्टर के अनुसार प्रत्येक दसवां पद न देकर भ्रष्टाचार के उद्देश्य से मनमानी की गई है जो सरकार की मंशा के विपरीत है।
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासंघ के अध्यक्ष रामचंद्र पटेल ने कहा है कि केजीएमयू में अगर आरक्षण नियमों को दरकिनार किया गया तो प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा और सांसदों विधायकों का घेराव किया जायेगा। रामचंद्र पटेल ने बताया कि केजीएमयू प्रशासन राजभवन के साथ ही राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के निर्देश का भी उल्लंघन कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।