विंध्यधाम : साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगे पुलिसकर्मी, पढ़ाया अनुशासन का पाठ

विंध्यधाम : साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगे पुलिसकर्मी, पढ़ाया अनुशासन का पाठ
WhatsApp Channel Join Now
विंध्यधाम : साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगे पुलिसकर्मी, पढ़ाया अनुशासन का पाठ


विंध्यधाम : साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगे पुलिसकर्मी, पढ़ाया अनुशासन का पाठ


मीरजापुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्र मेला ड्यूटी में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों की सोमवार को ब्रीफिंग हुई। साथ ही निर्देश दिए गए कि वे मां विंध्यवासिनी, अष्टभुजा व कालीखोह का दर्शन-पूजन करने आने वाले श्रद्धालु को सुगम एवं सुरक्षित ढ़ंग से दर्शन-पूजन कराना सुनिश्चित करेंगे।

चैत्र नवरात्र भर मां विंध्यवासिन मंदिर पर गर्भगृह में प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगे और अनुशासित रहकर विंध्याचल मेला में आने वाले श्रद्धालुओं से विनम्रता पूर्वक अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का मनोयोग और निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। किसी के मेले में गुम हो जाने अथवा परिजन से बिछड़ जाने पर उसे खोया पाया केंद्र तक पहुंचाकर सहयोग करें। मेला क्षेत्र में वाहन पार्किंग के लिए बनाए गए पार्किंग संचालकों को रेट सूची के अनुसार पार्किंग शुल्क लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

चैत्र नवरात्र मेला सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने की दिलाई शपथ

किसी भी व्यक्ति के अस्वस्थ होने पर चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए मेला कन्ट्रोल रूम को तत्काल सूचित करें। ड्यूटीरत् पुलिसकर्मी अपने साथ ड्यूटी कार्ड अवश्य रखें। जोनल, सेक्टर व ड्यूटी प्रभारी ड्यूटी के दौरान उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं। साथ ही ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को चैत्र नवरात्र मेला सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की शपथ दिलाई गई।

पग-पग पर पुलिस की तैनाती, सादे वेश में भी निगरानी

मेला में आने वाली बालिकाओं-महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी की सादे तथा वर्दी में भी ड्यूटी लगाई गई है। अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक, उप-निरीक्षक, पुरूष-महिला मुख्य आरक्षी व आरक्षी स्तर के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी की विभिन्न प्वाइंटों पर ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा यातायात पुलिस, फायर मैन, पीएसी (फ्लड कंपनी), एसडीआरएफ, गुंडा दमन दल, एंटी चैन स्नैचर स्क्वायड, फायर टेंडर, क्रेन, एचएचएमडी-एफएमडी, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा तथा पर्याप्त संख्या में होमगार्ड-पीआरडी व पीएसी बल का डिप्लायमेंट किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story