विंध्यधाम: जलते पत्थरों पर नहीं, अब मैट पर कदमताल करेंगे दर्शनार्थी

विंध्यधाम: जलते पत्थरों पर नहीं, अब मैट पर कदमताल करेंगे दर्शनार्थी
WhatsApp Channel Join Now
विंध्यधाम: जलते पत्थरों पर नहीं, अब मैट पर कदमताल करेंगे दर्शनार्थी


मीरजापुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। विंध्य दरबार में दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को भीषण गर्मी और तेज धूप से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए मंदिर जाने वाले चारों प्रमुख मार्गाें पर कुछ दूरी तक स्थाई रूप से मैट बिछाने का निर्णय लिया है।

नगर मजिस्ट्रेट लालबहादुर सिंह ने बताया कि विंध्य विकास परिषद के कोष से चारों मार्गाे पर बिछाए जाने के लिए आवश्यक मैट खरीदा जाएगा। चारों मार्गाे कोतवाली, पक्का घाट, न्यू व्हीआईपी तथा पुरानी व्हीआईपी पर लगभग सौ फीट जूट के मैट बिछाए जाएंगे और इसपर थोड़े-थोड़े समय पर पानी का छिड़काव किया जाएगा।

काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर यहां भी दर्शनार्थियों यह व्यवस्था की जाएगी। उसी तर्ज पर आम दर्शनार्थियों की सुविधाओं के दृष्टिगत यह व्यवस्था की जायेगी। अब जलते पत्थरों पर नंगे पांव आने-जाने वाले दर्शनार्थियों को राहत मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story