भू-राजस्व वादों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में विंध्याचल मंडल का बेहतर प्रदर्शन
- समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की प्राथमिकता: मंडलायुक्त
मीरजापुर, 27 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रणाली के पोर्टल पर मई 2024 की समीक्षा में विंध्याचल मण्डल ने शासन के मानक पर बेहतर प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन पर मंडलायुक्त ने मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों बधाई दी।
मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि भू-राजस्व संबंधी वादों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इस संबंध में राज्य सरकार ने विभिन्न शासनादेशों के माध्यम से समय-समय पर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि मंडल के तीनों जनपदों के सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी आगे भी इसी तरह से कार्य करते हुए और बेहतर सुधार लाए ताकि मंडल को प्रथम स्थान प्राप्त हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।