विंध्य खेल महोत्सव का समापन, केंद्रीय राज्यमंत्री ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया
मीरजापुर, 13 मार्च (हि.स.)। जिला ओलंपिक संघ एवं अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय विंध्य खेल महोत्सव का पुलिस लाइन परेड मैदान पर बुधवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेता एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत करते हुए खेल संघ के सभी सचिव एवं निर्णायक मंडलों, खिलाड़ियों व अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
कबड्डी में 12 ब्लॉकों के खिलाड़ियों के साथ ताइक्वांडो और योगासन के खिलाड़ियों के बीच में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। ताइक्वांडो में 200 बालक-बालिका एवं योगासन में 250 बालक-बालिकाओं समेत 1200 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन वालीबाल एवं एथलेटिक्स में भी 1200 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था।
योगासन सचिव एवं राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह, कबड्डी सचिव हुबलाल एवं ताइक्वांडो सचिव रामू सोनकर व अश्वनी पांडेय ने टीम के खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराते हुए अपनी टीम की देखरेख में प्रतियोगिता को भव्य तरीके से संपन्न कराया। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डां जगदीश सिंह पटेल ने खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ताइक्वांडो में छह को मिला गोल्ड मेडल
ताइक्वांडो में दर्श जायसवाल, रितिक उपाध्याय, सत्यम विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, नारायण मिश्र, सूरज यादव गोल्ड मेडल विजेता रहे।
योगासन में आर्टिस्टिक ग्रुप बालिका जूनियर वर्ग में प्रिया, अदिति, आकृति, अनन्या व आकांक्षा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
बालक में वर्ग जूनियर में आदित्यराज सिंह, ईशान, आयुष, सिंघम प्रथम स्थान एवं सचिन, विपिन, शिवम गुप्ता, आशीष यादव व प्रिंस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सिंगल बालिका जूनियर वर्ग में दृष्टि पांडेय प्रथम, श्रेयांशी मौर्या द्वितीय व अंशी मौर्य रही। सिंगल आर्टिस्टिक सीनियर सिंगल बालक वर्ग में उत्कर्ष प्रथम, शुभम द्वितीय व सागर यादव तृतीय रहे।
ट्रेडिशनल बालिका वर्ग जूनियर में हेमा प्रथम, आस्था मिश्रा द्वितीय व नंदिनी कुमारी तृतीय रहीं। बालक वर्ग जुनियर वर्ग रुद्र प्रताप प्रथम, अंकित द्वितीय व अनिकेत प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे।
कबड्डी में पुरुष वर्ग में पहाड़ी विकास खंड प्रथम एवं कोन विकास खंड उपविजेता रहा। कबड्डी बालिका वर्ग में कोन प्रथम व हलिया उपविजेता रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।