निजी कार्यक्रम में विनय कटियार पहुंचे बाराबंकी, सपा, कांग्रेस पर जमकर किया कटाक्ष
बाराबंकी, 16 जनवरी (हि.स.)। बाराबंकी शहर के कम्पनी बाग स्थित पूर्व भाजपा प्रत्याशी राम सजीवन वर्मा के आवास पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने कहा, अयोध्या विधानसभा सीट कभी नहीं हारी। उन्होंने स्पष्ट किया की सीट वही रहती है लोग और प्रत्याशी बदलते रहते हैं। भाजपा नेता ने वर्तमान प्रत्याशी वेद गुप्ता को अच्छा बताया और कहा कि वह आगे देखेंगे कि वह कितना अच्छा करते हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह प्रत्याशी हटाकर खुद चुनाव लड़ेंगे तो कटियार ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम किसी को हटाते नहीं हैं, जिसको हटाना होता है वह खुद हट जाता है। समाजवादी पार्टी का पीडीए काम नहीं करेगा। हर वर्ग जाति का व्यक्ति बीजेपी के साथ है। उन्होंने कहा कि सपा पहले जैसी नहीं रही। उन्होंने कहा कि जब मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी क़े मुखिया थे, तब तक पार्टी में कुछ और बात थी। अखिलेश यादव को अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। हालांकि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। लेकिन फिर भी अभी उन्हें अपने चाचा से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। अपने चाचा शिवपाल यादव को भी कोई जिम्मेदारी देनी चाहिए।
राहुल गांधी पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी कभी एक जगह रुकते ही नहीं। कभी वह वायनाड रहते हैं, कभी वह विदेश में रहते हैं। उनका कोई भरोसा नहीं कि वह कब क्या बोल दें। उन्होंने अपनी बात को समाप्त करते हुए कहा कि हम पीडीए काे नहीं जानते हम तो सीधे लड़ना जानते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

