विनम्र स्वभाव वालों को ही प्राप्त होती हैं प्रभु की कृपा: पं0 बृजेश पाठक
- शिव शक्ति मंदिर रामगंगा विहार में पांच दिवसीय श्री राम कथा का दूसरा दिन
मुरादाबाद, 18 जून (हि.स.)। शिव शक्ति मंदिर रामगंगा विहार प्रथम मुरादाबाद में पांच दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन मंगलवार को बरेली फरीदपुर से पधारे श्री राम कथा वाचक मानस मर्मज्ञ पंडित बृजेश पाठक रामायणी ने कहा कि व्यक्ति अपने अहंकार के कारण अपने से बड़ों के चरणों में झुकना नहीं चाहता है। उसे लगता है कि झुकेंगे तो हमारा सम्मान चला जाएगा। वह नहीं जानता अहंकारी व्यक्ति अपने जीवन में चाहे कुछ भी प्राप्त कर ले परंतु प्रभु की कृपा और गुरुजनों का आशीर्वाद उसे प्राप्त नहीं हो सकता, क्योंकि प्रभु कृपा और आशीर्वाद तो विनम्र को ही प्राप्त होता है।
बृजेश पाठक रामायणी ने आगे सुनाया कि हिंदू संस्कृति में प्रणाम शोभा नहीं संस्कार है, जिसके द्वारा छोटे बिना कुछ कहे बड़ों के हृदय में स्थान पा जाते हैं, अपनों से बड़ों के हृदय में स्थान पाने का इससे अतिरिक कोई उपाय नहीं है। हमारे धर्म ग्रंथो में कहा गया है कि आप और कुछ भी ना कर सके तो मन, कर्म, वचन से प्रभु को प्रणाम कर ले तो भी प्रभु की प्राप्ति हो सकती है। प्रणाम की बहुत बड़ी महिमा हैं। कथा के उपरांत आरती हुई उसके बाद प्रसाद वितरित किया गया।
व्यवस्था में गोरखनाथ प्रसाद, ज्ञानचंद गुप्ता, निमित जायसवाल, राधेमोहन शर्मा, महेन्द्र जसूजा, सुनील शर्मा, पंडित हेमंत भट्ट, पंडित देवेन्द्र ओझा, उमेश चन्द्र बंसल, दिनेश चंद्र टंडन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।