पुल नहीं तो वोट नहीं का ग्रामीणों ने किया नारा बुलंद

पुल नहीं तो वोट नहीं का ग्रामीणों ने किया नारा बुलंद
WhatsApp Channel Join Now
पुल नहीं तो वोट नहीं का ग्रामीणों ने किया नारा बुलंद


, 20 मार्च (हि.स.)।लोकसभा चुनाव आते ही ग्रामीणों में पुल की मांग को लेकर प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए पुल नहीं तो वोट नहीं की बात कही है। 30 वर्षों से लगातार ग्रामीण पुल के निर्माण की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनको आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला है।

जनपद के कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के गांव रजपुरा निवासी ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही नाला पर पुल निर्माण मांग तेज कर दी है। ग्रामीणों ने पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद करते हुए खंड विकास अधिकारी को मांग पत्र सौंपा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले तीस 30 वर्षों से लगातार राजनेताओं एवं उच्च अधिकारियों को एक बड़े नाला पर पुल के निर्माण की मांग की जा रही है। लेकिन आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया ।

इस पुल के बनने से गांव की मध्य प्रदेश तक पहुंच आसान हो जाएगी । ग्रामीण जगत ,रामहेत,गणपत, जालिम, अरविंद , धनीराम ,उमेश, विनय, हरिश्चंद्र ,खेमराज, धनीराम समेत अन्य ग्रामीणों ने पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story