बिजनौर में तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों ने खुद को घरों में कैद किया

बिजनौर में तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों ने खुद को घरों में कैद किया
WhatsApp Channel Join Now
बिजनौर में तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों ने खुद को घरों में कैद किया


बिजनौर, 12 मई ( हि.स.)। जनपद में नहटोर थाना इलाके के ढकौला गांव के सभी ग्रामीणों ने तेंदुए की दहशत में खुद को घरों में कैद कर लिया है। ग्रामीण इतना डरे हुए हैं कि अपने पशुओं के लिए खेत से चारा लेने भी नहीं जा रहे हैं। हालांकि वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाया है। ग्रामीणों को भी समूह में घर से बाहर जाने की बात कही हैं।

इस समय ढकौला गांव में तेंदुए का आतंक है। शनिवार की शाम को गांव का संजय जब खेत में पानी देने गया था, तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो चुका है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वजह से ग्रामीण अब खुद को घर में कैद कर लिये हैं। वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में सर्च अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।

वन रेंजर हरदेव सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है। लोग घबराएं नहीं, तेंदुए को जल्द पकड़ लिया जाएगा। ग्रामीण अकेले न जाकर समूह में जाए। घटनास्थल के पास पिंजरा लगाया गया है। तेंदुए की तलाश के लिए सर्च अभियान तेज कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story