बीएचयू जैव रसायन विभाग के रक्त जांच सेवाओं का ग्रामीणों ने लिया लाभ
—एनएमसी के परिवार फैमिली एडॉप्शन कार्यक्रम के तहत लगा शिविर
वाराणसी, 05 अगस्त (हि.स.)। आईएमएस बीएचयू के सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने सोमवार को एनएमसी के परिवार फैमिली एडॉप्शन कार्यक्रम के तहत टिकरी गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर का उद्घाटन आईएमएस के निदेशक डॉ. एस.एन. संखवार ने किया।
इस अवसर पर प्रो. संखवार ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करने में फैमिली एडॉप्शन कार्यक्रम का खास महत्व है। शिविर में विश्वविद्यालय के जैव रसायन विभाग के रक्त जांच सेवाओं का 200 ग्रामीणों ने लाभ उठाया। शिविर में लगभग पॉच सौ ग्रामीणों ने सामान्य चिकित्सा, सामान्य शल्य चिकित्सा, प्रसूति और स्त्री रोग, ई.एन.टी, नेत्र विज्ञान, और दंत चिकित्सा के विशेषज्ञों से स्वास्थ्य संबंधी सलाह ली। इस दौरान उन्हें दवाएं भी दी गई।
शिविर में डॉ. रवि शंकर (विभागाध्यक्ष), डॉ. अरुण दुबे (प्रभारी, स्वास्थ्य केंद्र टिकरी), डॉ. मानुषी श्रीवास्तव, डॉ. संगीता कंसल, डॉ. हरि शंकर, डॉ. सुनील कुमार ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया सुशील सिंह भी शिविर में मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।