हमीरपुर : भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण

हमीरपुर : भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण


- ग्रामीणों ने आपरेटर पर लगाया पानी नहीं छोड़ने का आरोप

हमीरपुर, 25 मई (हि.स.)। सरकार आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन और हर घर नल योजना जैसी स्कीम चलाकर पेयजल उपलब्ध कराने का भरसक प्रयास कर रही है। लेकिन वास्तव में मौदहा विकासख़ंड के करीब एक दर्जन से अधिक गांव आज भी पानी की बुनियादी समस्या से जूझ रहे हैं। जहां पर कहने के लिए तो हर घर में नल पहुंच गए हैं और सरकार ने करोड़ों रुपये की लागत से पानी की टंकी भी बनवा दी है, लेकिन लोगों को पानी नहीं पहुंच रहा है।

बुंदेलखंड की कहावत ‘गगरी न फूटे चाहे खसम मर जाय’ इन दिनों मौदहा विकास खंड के ग्राम सिजवाही में चरितार्थ हो रही है। इस गांव में सरकार ने करोड़ों रुपये की लागत से पानी की टंकी बनवाई है। इतना ही नहीं सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल योजना के तहत आधे से अधिक गांव में नल के कनेक्शन दिए गए हैं। ताकि सभी घरों में पेयजल पहुंच सके। जबकि अकीकत में आधे से अधिक गांव पेयजल संकट से जूझ रहा है। ऐसे में लोग बूंद बूंद पानी के लिए परेशान हैं।

उधर ग्रामीण पेयजल योजना के नलकूप आपरेटर पर शराब पीकर सोते रहने के चलते पानी नहीं छोडने का आरोप लगा रहे हैं। गांव निवासी किशोर राज कहता है कि आपरेटर लोटन शराब पीकर टंकी में ही पड़ा रहता है, मगर पानी नहीं छोड़ता है। गांव निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि करीब एक महीने में एक या दो बार ही जब आपरेटर ने शराब नहीं पी तभी पानी मिला है।

इधर आपरेटर लोटन का कहना है कि शराब पीने की बात बेबुनियाद है। कहा उसे इस काम का पैसा नहीं मिल रहा है तो वह काम क्यों करे। शायद वह भी सही बोल रहा है। इतना ही नहीं गांव में पेयजल की किल्लत को देखते हुए पिछली पंचवर्षीय योजना में पूर्व प्रधान कृष्ण बिहारी सिंह के द्वारा लगवाए गए हैण्डपम्पों में भी कुछ लोगों ने मोटर डालकर समबर्सिबल लगवा चुके हैं। मगर संबंधित इलाकों के लोग दूसरों को पानी नहीं भरने दे रह हैं। पानी के चलते आए दिन लोगों में वाद विवाद की स्थिति पैदा होती है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story