हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामीणों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन अनशन
महोबा, 7 जनवरी (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी पत्थर मंडी में शुमार कबरई मंडी में पहाड़ों में हो रही हैवी ब्लास्टिंग से परेशान गंज गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को लामबंद होकर अनशन शुरू कर दिया है। जहां ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर खनन माफियाओं के साथ मिलकर अधिकारियों से सांठगांठ कर हैवी ब्लास्टिंग करने के आरोप लगाए हैं। तो वहीं किसान यूनियन तथा अन्य संगठनों का ग्रामीणों को साथ मिल रहा है।
जनपद के कबरई विकासखंड के गंज गांव के ग्रामीण रणदेव सिंह, रणवीर सिंह ,संजय सिंह, कोमल सिंह ,कालीदीन पाल, दीपक त्रिपाठी व अन्य किसानों ने खनन माफियाओं के द्वारा कराई जा रही हैवी ब्लास्टिंग से बंजर हो रही जमीन और मंदिर में हो रहे नुकसान को लेकर मंदिर परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार अधिकारियों के यहां शिकायत करने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है । तो वहीं ग्रामीणों ने खनिज अधिकारियों पर खनन माफियाओं से सांठगांठ के आरोप लगाते हुए मामले की जांच करा कार्रवाई की मांग की है ।
खेत हो रहे बंजर
ग्रामीणों ने बताया कि हैवी ब्लास्टिंग होने से खेत में बने मंदिर में दीवारों में और उनकी मूर्ति खंडित हो गई जिसको माफियाओं के द्वारा दबंगई के बल पर मंदिर से गायब कर दिया है। मंदिर के व्यवस्थापक रणदेव सिंह ने बताया कि अगर उनकी समस्या का निस्तारण नहीं होता है तो वह भगवान की प्रतिमाओं के साथ भगवान की शव यात्रा निकाल कर उनका कुंभ मेले में जाकर विसर्जन करेंगे।
ग्रामीणों में रहता भय का माहौल
ग्रामीणों के द्वारा गंज गांव में किया जा रहे अनिश्चितकालीन अनशन को भारतीय हलधर किसान यूनियन का समर्थन मिला है। संगठन के जिला अध्यक्ष जनक सिंह परिहार ने कहा कि हैवी ब्लास्टिंग से खेत बंजर हो रहे हैं । किसान अपनी जमीन पर खेती करने जाने से डर रहे हैं तो वहीं गांव में घर डोल रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को जान माल का भय बना रहता है। ग्रामीणों की समस्या को लेकर वह लड़ाई लड़ते रहेंगे और जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी