हाथरस : तालाब में मगरमच्छ देख ग्रामीणों में छायी दहशत

WhatsApp Channel Join Now
हाथरस : तालाब में मगरमच्छ देख ग्रामीणों में छायी दहशत


हाथरस : तालाब में मगरमच्छ देख ग्रामीणों में छायी दहशत


हाथरस, 08 अगस्त (हि.स.)। जनपद के सिकन्दराराऊ क्षेत्र के कपसिया गांव में स्थित तालाब में मगरमच्छ देखे जाने पर हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव कपसिया के तालाब में पिछले दस दिनों से मगरमच्छ देखा जा रहा है। यह मगरमच्छ आधा दर्जन से अधिक पशुओं को अपना शिकार बना चुका है। गांव के तालाब में मगरमच्छ अपना मुंह फाड़कर इधर से उधर तैरता रहता है। जिसको देखकर गांव के ग्रामीण दहशत में हैं। गांव में मगरमच्छ की सूचना पर वन विभाग के टीम दो बार आ चुकी है, पर काफी प्रयास के बावजूद मगरमच्छ को पकड़ पाने में सफल नहीं हो पाई और खाली हाथ वापस लौट गई। इधर, गांव के तालाब में मगरमच्छ बेखौफ होकर तैर रहा है और जानवरों को अपना शिकार बना रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात का मौसम है ऐसे में बारिश का पानी बढ़ा तो तालाब से मगरमच्छ कभी भी बाहर आ सकता है जिससे जनहानि का खतरा बना हुआ है। सिकदंराराऊ के गांव कपसिया में कई दिनों से तालाब में रह रहे मगरमच्छ की वजह से ग्रामीणों में दहशत है। तालाब के पास कई घर बने हुए हैं और बच्चे खेलते हैं। पशु भी बंधे रहते हैं। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को जल्द पकड़ने का दावा किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मदन मोहन

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story