प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयाेजित

WhatsApp Channel Join Now
प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयाेजित


महोबा, 24 जुलाई (हि.स.)। ग्रामीणों को दैवीय आपदाओं एवं प्राकृतिक घटनाओं से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को प्राकृतिक आपदाओं में आवश्यक कदम उठाने, प्रभावित लोगों को दी जाने वाली राहत राशि की जानकारी दी।

अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश ने सर्पदंश, डूबकर मरने, आकाशीय बिजली, अतिवृष्टि, बाढ़ के समय क्या करें, क्या न करें के विषय में ग्रामीणों को जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बरसात के दिनों में खराब मौसम में बड़े पेड़ों के नीचे नहीं छुपना चाहिए। जनहानि में 4 लाख, पशुहानि में बड़े दुधारू पशु जैसे भैंस, गाय, ऊंट के लिए 37500 रुपये प्रति पशु, गैर दुधारू पशु जैसे बैल, ऊंट, घोड़ा के लिए 32000 रुपये, छोटे पशु के लिए 4000 रुपये एवं मकान, फसल क्षति के संबंध में जानकारी दी। राहत चौपाल में तहसील क्षेत्र के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story