मनरेगा से कच्ची सड़क निर्माण में धांधली से ग्रामीण भड़के

मनरेगा से कच्ची सड़क निर्माण में धांधली से ग्रामीण भड़के
WhatsApp Channel Join Now
मनरेगा से कच्ची सड़क निर्माण में धांधली से ग्रामीण भड़के


हमीरपुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। ठेकेदारों की भ्रष्ट नीति और अधिकारियों की अनदेखी के चलते क्षेत्र के गिरवर गांव में एक साल पहले बनने वाली 1400 मीटर सड़क में जमकर धांधली की गई। सड़क का निर्माण नहीं हुआ और ठेकेदार फर्जी तरीके से भुगतान डकार गए जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो आक्रोश फैल गया। शनिवार को आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए सड़क निर्माण में की गई भ्रष्टाचार में लिफ्ट ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

गिरवर गांव में क्षेत्र पंचायत से मनरेगा के तहत एक साल पूर्व बनने वाली 500 मीटर सड़क पानी की टंकी से धरमपाल के खेत तक कच्ची सड़क निर्माण कार्य कागजों में दिखाकर 4 लाख 68 हजार रुपए गबन करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। ग्रामीण रामशरण श्रीवास्तव ने बताया कि राठ एसडीएम और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी लेकिन मौके पर जाकर अधिकारियो द्वारा जांच रिपोर्ट गलत लगाने का आरोप लगाया है।

गिरवर गांव निवासी रामशरण श्रीवास्तव, भरत, उत्तम, चंद्रप्रकाश, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार, करन सिंह, गिरजा शंकर, कृपाल, हरगोविंद, रामकुमार, हरचरन आदि आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पानी की टंकी से धरमपाल के खेत तक, अर्जुन के खेत से रामसिंह के खेत तक और चंद्रशेखर के खेत से माधव के खेत तक क्षेत्र पंचायत के तहत मनरेगा कार्य में तीनों काम लगभग 1400 मीटर सड़क में लगभग 19 लाख रुपए का गबन करने का आरोप है।

गांव के आधा सैकड़ा भड़के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तकनीकी जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राठ खण्ड विकास अधिकारी दिव्या त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जेई द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई । कार्य को धरातल पर पूर्ण बताया गया यदि ग्रामीणों का आरोप सही है और धरातल पर कार्य नही हुआ है तो इसकी टेक्निकल जांच कराकर जो भी दोषी होंगे कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story