गांव की जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए है तैयार :विक्रम प्रताप
जौनपुर,23 मई (हि.स.)। शिवसेना के उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के शिवसेना जिलाध्यक्ष विक्रम प्रताप से गुरुवार को नगर के एक होटल में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि देश की जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है।नरेंद्र मोदी को बुजुर्ग लोग बेटे के रूप में युवा अपने भविष्य को देखते हुए प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करेंगे। सदर प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह व मछलीशहर से बीपी सरोज काफी ज्यादा वोटों से जीतकर देश की सबसे बड़ी सदन में जाएंगे। यही वह सांसद हैं जिन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने के लिए 370 सांसदों ने हस्ताक्षर कर जो भारत माता के पैरों में बेड़ी जकड़ी गयी थी, उसको हटाने का काम किया। जब कृपा शंकर सिंह कांग्रेस में थे तो उनकी विचारधारा अलग थी। जब धारा 370 हटी, उसी से प्रेरित होकर कांग्रेस से इस्तीफा दिया और राष्ट्र के हित में भाजपा के साथ आये। कृपा शंकर सिंह के अंदर राष्ट्र के विकास की विचारधारा चल रही है। जीतने के बाद अधिक से अधिक समय देंगे। भले ही कर्मभूमि मुंबई रही हो लेकिन जन्मभूमि तो जन्मभूमि ही है। इतने बड़े पद पर रहने के बाद भी जौनपुर के लिए उन्होंने सोचा और काम भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मभूमि गुजरात रही लेकिन कर्मभूमि बनारस है । भूमि की लड़ाई को हमने अभी जीता है, 500 वर्षो से चल रहे रामलला को हमने स्थापित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार /विश्व प्रकाश/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।