महोबा : हर घर नल योजना का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ
- गांव के बाहर से पानी लाने को मजबूर ग्रामीण, शोपीस बनी ग्रामीणों के द्वारों पर लगीं टोंटियां
महोबा, 28 अप्रैल (हि.स.)। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल के माध्यम से जल पहुंचाने के लिए लगाईं गई टोंटियां शोपीस बनी हुई है। ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिससे ग्रामीणों को गांव के बाहर से दो से तीन किलोमीटर दूर से पानी लाने की समस्या बनी हुआ है। भीषण गर्मी में यह समस्या और विकराल हो गई है। ग्रामीणों ने समस्या के निस्तारण की मांग उठाई है।
जनपद के कबरई ब्लॉक के गांव बिलबई में हर घर नल योजना के तहत गांव में हर घर के दरवाजे टोंटियां लगाईं गयी हैं। लेकिन यह शो पीस साबित हो रही हैं। ग्रामीणों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण मुन्ना, दिवाकर दत्त, सोनू और मुकेश तिवारी आदि ने बताया कि गर्मी का मौसम आते ही गांव में पेयजल की समस्या विकराल हो जाता है। शुद्ध पेयजल लेने के लिए गांव के बाहर दो से तीन किलोमीटर का सफर करना पड़ता है, जिसके बाद लोगों को पानी बामुश्किल उपलब्ध हो पाता है। सरकार के द्वारा लोगों को पेयजल मुहैया कराने के लिए गांव-गांव में पाइप लाइन बिछाई गई हैं और लोगों के घरों के दरवाजे पर टोंटी लगाई गई हैं लेकिन बिलबई गांव में यह सफेद हाथी साबित हो रही है। यहां के निवासियों के सामने पेयजल की समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों से गांव में पेयजल आपूर्ति बहाल कराने की गुहार लगाई है।
विभागीय अधिकारी बरत रहे लापरवाही
जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना की प्रगति के आधार पर जनपद को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है तो देश में दूसरा स्थान मिला है। जबकि धरातल पर हकीकत कुछ और बयां कर रहीं हैं। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।