ग्राम प्रधान और सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
ग्राम प्रधान और सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप


जालौन, 06 अगस्त (हि.स.)। कुठौंद विकासखंड के ग्राम पंचायत नवादा के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत में विकास कार्य नहीं किया जा रहा है। सरकारी योजनाओं का सचिव और प्रधान के द्वारा बंदरबांट किया जा रहा है। शासन के दौरान चलाई गई योजनाओं को भी धरातल पर नहीं उतरा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत नवादा के ग्रामवासी मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां पर उन्होंने जिलाधिकारी राजेश पांडे को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में विकास कार्य कोसों दूर है और सरकारी योजनाओं का सचिव व प्रधान के द्वारा बंदरबांट किया जा रहा है। प्रधान व सचिव पैसा लेकर ऐसे लोगों को आवास का लाभ दे रहे हैं, जिनके पहले से ही पक्के और आलीशान मकान बने हुए हैं।

ग्राम पंचायत में पौधरोपण के लिए पौधे भेजे गए थे, लेकिन प्रधान व सचिव ने पौधरोपण नहीं कराया। मनरेगा में दो जलरोधक बांध डाले गए थे वह भी पूरी तरह से फर्जी है। उनकी धनराशि भी निकाल कर बंटवारा कर लिया गया है। गांव में फर्जी तरीके से हेडपंप रिबोर और मरम्मत कार्य दिखाकर उनकी रकम डकार ली गई है। जिससे ग्राम पंचायत सदस्यों का ग्रामवासियों में काफी नाराजगी है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पंचायत में हुए विकास कार्यों में धांधली को लेकर जांच करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story