राज्यपाल ने ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026’ के प्रतिभागियों से किया संवाद
लखनऊ, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को राजभवन में 10 से 12 जनवरी, 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026’ में प्रतिभाग हेतु चयनित उत्तर प्रदेश के 79 प्रतिभागियों से संवाद किया।
राज्यपाल ने राजभवन में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उनकी वेशभूषा की सराहना की तथा उनके द्वारा पहने गए साफा/पगड़ी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह पगड़ी सम्मान, दायित्व और विश्वास का प्रतीक है, जिसकी लाज रखना प्रतिभागियों के हाथ में है। जिस उद्देश्य के लिए वे जा रहे हैं, उसमें सफलता प्राप्त कर उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा को गौरवान्वित करना उनका कर्तव्य है।
प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए राज्यपाल ने भारत की योग परंपरा, सांस्कृतिक प्रवृत्तियों और विरासत को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि योग दिवस के माध्यम से भारत ने विश्व को अपनी सांस्कृतिक शक्ति से परिचित कराया है।
राज्यपाल ने भाषा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि विदेशों में युवा हिंदी, पाली और संस्कृत जैसी भाषाओं में रचित ग्रंथों पर शोध करना चाहते हैं, जिसके लिए वे भारत आकर इन भाषाओं का अध्ययन करते हैं। उन्होंने कहा कि नया भारत और नई दुनिया केवल एक या दो भाषाओं से नहीं चलेगी, बल्कि हमें बहुभाषी दृष्टिकोण अपनाना होगा।
इस अवसर पर सचिव, युवा कल्याण एवं खेल, सुहास एल0वाई0 ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों की ओर से राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीशचन्द्र यादव,विशेष कार्याधिकारी (अपर मुख्य सचिव स्तर), डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, विशेष सचिव, युवा कल्याण एवं खेल विनीत कुमार उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

