पहली बार ऐसी सरकार आयी जो सभी के हित में कार्य करने को संकल्पबद्ध : प्रभा शंकर पाण्डेय
प्रयागराज, 23 फरवरी (हि.स.)। शुक्रवार को प्रथम सत्र में अतरसुइया चौराहा व द्वितीय सत्र में प्रीतम नगर दुर्गा पूजा पार्क में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। जहां मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रभाशंकर पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का शपथ भी दिलाया।
अतरसुइया में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडेय ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा एक सराहनीय कार्य है। जिससे समाज के पिछड़े और वंचितों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना आसान हुआ। उन्होंने कहा कि पहली बार देश में ऐसी सरकार आयी जो गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के हित के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा आज का भारत भविष्य की नीतियों को ध्यान में रखते हुए नई नीतियां बना रहा है।
इस दौरान लगाए गए कल्याणकारी विभागों के स्टाल पर योजनाओं की जानकारी व पंजीकरण कराने के लिए आमजन की भीड़ लगी रही। इस अवसर पर ऑनलाइन क्विज के विजेताओं को अतिथियों द्वारा टीशर्ट व बैज लगाकर सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों को 2047 का कैलेंडर, बुकलेट, फ्लायर आदि दिया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राम मूरत विश्वकर्मा ने बताया कि कल प्रथम सत्र में हनुमान मंदिर रामबाग तथा द्वितीय सत्र में ट्रिपल आईटी चौराहा झलवा में वैन पहुंचेगी और कई कल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाकर क्षेत्रीय लोगों को योजनाओं के लाभ से जोड़ा जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।