विक्रम संवत अंग्रेजी कैलेंडर से 57 वर्ष पुराना : डा. अनुज प्रताप
मीरजापुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। नव वर्ष (विक्रम संवत) के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद की मीरजापुर शाखा के सौजन्य से डीडी त्रिपाठी मेमोरिल हॉस्पिटल में काब्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि नीरज त्रिपाठी ने नव वर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनुज प्रताप सिंह ने विक्रम संवत व अन्य कैलेंडर के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि विक्रम संवत अंग्रेजी कैलेंडर से 57 वर्ष पुराना है। हिन्दू धर्म के सभी कार्य जैसे जन्मकुंडली, विवाह मुहूर्त आदि विक्रम संवत पंचांग से ही तय होते हैं। विशिष्ट अतिथि राजपति ओझा ने नव वर्ष व नवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं दी।
काव्यपाठ के क्रम में डा. सुधा सिंह, भारत विकास परिषद जिलाध्यक्ष नीलू सिंह, सारिका चौरसिया, आनंद अमित, इला जायसवाल, सृष्टिराज ने काब्य पाठ किया। आनंद अमित ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन इला जायसवाल ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।