विक्रम हत्याकांड का खुलासा, दो हत्यारोपी गिरफ्तार
फर्रुखाबाद, 08 जनवरी हि. स.। थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में दो दिन पहले मिले युवक के शव का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की गला घोंटकर उसके भाई के साले ने ही साथियों के साथ मिलकर हत्या कर शव फेंक दिया था। पुलिस ने हत्यारोपितों के पास से एक कार भी बरामद की है।
थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम बलीपुर निवासी 22 वर्षीय विक्रम पुत्र सर्वेश कुमार ने गाँव के ही निवासी रजनेश पुत्र राजेन्द्र सिंह, प्रशान्त उर्फ कल्लू पुत्र रामनिवास तथा अंकित पुत्र प्रमोद कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है की विक्रम का भाई विकास आरोपित रजनेश की बहन संजू को भगा ले गया था और उससे विवाह कर लिया था। इसी रंजिश से रजनेश ने अपने साथी प्रशांत के साथ मिलकर कार के भीतर उसकी मफलर से लगा घोंटकर हत्या की और उसके बाद शव को मोहम्मदाबाद क्षेत्र में नीव करोरी अड्डे के पास फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपित रजनेश व प्रशांत उर्फ कल्लू को थाना कमालगंज के नौसारा कुडरी खेड़ा की तरफ जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग की गयी कार को भी बरामद कर लिया है। उसके पास से आलाकत्ल मफलर भी बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि हत्या करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार किये गये हैं| उनके पास से एक कार व हत्या में प्रयोग किये गये मफलर को भी पुलिस ने बरामद किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

