भारत की ताकत के सामने अमेरिका भी पानी भरेगा : प्रो. रीता बहुगुणा जोशी
-सांसद ने गरीबों को कम्बल व सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया
प्रयागराज, 22 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर देश-प्रदेशवासियों के दिलो में सेवा और सुशासन के माध्यम से जगह बनाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने विषम परिस्थितियों में भी कार्य कर दसवें अर्थव्यवस्था से पांचवी पायदान पर देश की अर्थव्यवस्था को पहुंचा दिया। उसी प्रकार जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था के साथ 2047 तक भारत की ताकत के सामने अमेरिका भी पानी भरेगा, यह हिन्दुस्तान की ताकत होगी।
यह बातें शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की मुख्य अतिथि इलाहाबाद की सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने प्रदेश के सबसे अंतिम गांव सतपुरा में उपस्थित ग्रामीणों से कही। उन्होंने बताया कि अब यह अंतिम गांव नहीं बल्कि प्रदेश का पहला गांव होगा। सांसद ने केन्द्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को एक-एक कर ग्रामीणों को गिनाया।
ग्राम प्रधान सतपुरा प्रदीप कुमार मिश्र ने सांसद सहित तमाम अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जैसे त्रेता, द्वापर, सतयुग में जैसे कृष्ण बलराम, राम लक्ष्मण ने सृष्टि का उत्थान किया, उसी प्रकार कलयुग में मोदी-योगी की युगल जोड़ी जन-जन का विकास कर रहें हैं। इसलिए सौभाग्य का यह अवसर हाथ से न जाने पाएं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने क्षेत्र की तमाम समस्याओं के साथ प्रयागराज से चाकघाट तक निश्चित समय सारणी के साथ सरकारी बस चलवाने, गौशाला निर्माण आदि की बात रखी। सांसद ने अधिकारियों से बात कर कहा जनता के हितों में जल्द बस चलेगी।
सांसद ने ग्राम प्रधान की ओर से गरीबों को कम्बल व साधन सहकारी समिति के कुछ सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी में ग्रामीणों संग सरकार की उपलब्धियों पर लघु फिल्म देखकर उपस्थित महिलाओं के सशक्तिकरण व लखपति बनाने की प्रतिबद्धता जताते हुए तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का आग्रह किया और पंच प्रण की शपथ दिलाईं। ग्राम पंचायत सतपुरा के बाद लोहरा ग्राम सभा में भी विकास भारत संकल्प यात्रा पहुंची।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।