विरासत पर गर्व कर गुलामी के हर अंश से मुक्ति प्राप्त करना होगा : गणेश केसरवानी

विरासत पर गर्व कर गुलामी के हर अंश से मुक्ति प्राप्त करना होगा : गणेश केसरवानी
WhatsApp Channel Join Now
विरासत पर गर्व कर गुलामी के हर अंश से मुक्ति प्राप्त करना होगा : गणेश केसरवानी


--सुरक्षा, समृद्ध व विकसित राष्ट्र बनाने की मोदी सरकार की गारंटी : राजेंद्र मिश्रा

प्रयागराज, 18 दिसम्बर (हि.स.)। यमुना बैंक रोड पर सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। महापौर गणेश केसरवानी ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत निर्माण के लिए संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विराट विजनरी है, जिसे पूरा करने के लिए देश का हर व्यक्ति संकल्प ले रहा है। हमें अपनी विरासत पर गर्व करना होगा और गुलामी की हर अंश से मुक्ति प्राप्त करना होगा।

इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने राजापुर म्योर रोड पर और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता ने घोघापुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि देश की समृद्धि खुशहाली, सुरक्षा, सुशासन और गरीबों को हर सरकार की हर योजना के लाभ देने के लिए गारंटी लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन निकली है।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर निःशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन, दिव्यांग, वृद्धा विधवा पेंशन का रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन, स्वास्थ्य मेला का निःशुल्क कैम्प लगाया गया और मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त के लाभार्थियों को अनुभव साझा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय श्रीवास्तव ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story