शंकरगढ़ एवं सिरसा में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' पर नागरिकों ने ली शपथ
प्रयागराज, 01 जनवरी (हि.स.)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और नगर पंचायत के सहयोग से आज प्रथम सत्र में शंकरगढ़ क्षेत्र के राम भवन चौराहे पर विकसित भारत संकल्प यात्रा को बारा विधायक डॉ वाचस्पति ने आयोजन के उद्देश्यों पर जानकारी देते हुए लोगों को विकसित भारत से सम्बंधित शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान कई कल्याणकारी योजनाओं के विभागों के स्टॉल लगाये गये थे। जिससे लोगों ने योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर अपना पंजीकरण कराया और लाभ प्राप्त किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार, विनोद कुमार त्रिपाठी, संतलाल सरोज, नगर पंचायत अध्यक्ष पार्वती, दिनेश तिवारी, शिवराम सिंह परिहार, सुरेश केसरवानी, रोहित केसरवानी, मूलचंद, रोहित गुप्ता, अनूप, नरेंद्र गुप्ता, उमा वर्मा, स्नेहा सिंह, ज्योति सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इसी तरह दूसरे सत्र में नगर पंचायत सिरसा के रामलीला मैदान में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नगर पंचायत सिरसा अध्यक्ष विपिन केसरवानी (लखन) ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत से सम्बंधित संकल्प दिलाया। इस अवसर पर बड़ौदा यूपी बैंक, बिजली विभाग, जिला आपूर्ति कार्यालय कार्यालय, उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, डाक विभाग आदि का स्टाल लगाकर पात्र लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उनका पंजीकरण किया गया।
संचालन करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के नोडल अधिकारी राम मूरत ने बताया कि यह विकसित भारत संकल्प यात्रा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं को लाभ दिलाने और जानकारी प्रदान करने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोरांव और भारतगंज नगर पंचायत में विकसित भारत से सम्बंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार, सभासद तिलक केसरी विपिन सिंह, अतुल भगवान केसरी, पुष्पराज यादव, बृजलाल यादव, रवि केसरवानी, विनोद प्रजापति, नित्यम, सुधाकर पांडे, हर्षदेव सिंह आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।