जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को किया जाय लाभांवित : प्रभारी मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को किया जाय लाभांवित : प्रभारी मंत्री


किसानों का धान पारदर्शिता के साथ क्रय करने का निर्देश

फतेहपुर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार को विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक प्रदेश सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राज्यमंत्री व प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुई।

उन्होंने कानून व्यवस्था, तहसील दिवस, थाना समाधान दिवस, आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन में प्राप्त शिकायतों, महिला सशक्तिकरण एवं अपराधियों के प्रति कठोर अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सुरक्षा एवं सुशासन की व्यवस्था, फुट पेट्रोलिंग अभियान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नीति आयोग द्वारा दी गई धनराशि से कराए गए कार्यों, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, स्वरोजगार योजना, खादी ग्रामोद्योग, व्यावसायिक शिक्षा, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,राज्य स्तरीय कौशल विकास वित्त पोषित योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना, ई–श्रम पंजीयन, गौवंशों, परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प योजना, अन्नपूर्णा भवन, खेल का मैदान, सामुदायिक शौचालयों की प्रगति काे भी जाना। वहीं पंचायत भवनों की प्रगति, डिजिटल लाइब्रेरी, ग्राम चौपाल के आयोजन के संबंध में, प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पुष्टाहार वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालय/निर्माण संबंधी, उर्वरकों, बीजों की उपलब्धता एवं वितरण की प्रगति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, क्रय केंद्र, साफ सफाई का निरीक्षण एवं मालिन बस्तियों का भ्रमण, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, चार लेन व दो लेन से सड़कों को जोड़ने व गड्ढामुक्त, लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों, आईटीआई, कर करेतर एवं राजस्व संग्रह, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, बैंकर्स, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, स्थानीय पर्यटन विकास की संभावना, विद्युत आपूर्ति, रेशम विकास विभाग, प्रोजेक्ट अलंकार योजनांतर्गत वर्ष 2024–25 में वृहद निर्माण के अंतर्गत होने वाले कार्यों की प्रगति, टेबलेट वितरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि से संबंधित योजनाओ पर विस्तार से चर्चा की, साथ ही योजनाओं की मौजूदा स्थिति की जानकारी की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अपर पुलिस अधीक्षक ने जनपद के कानून व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि पुलिस विभाग द्वारा शिकायतों के निस्तारण शासन की मंशानुरूप किया जा रहा है।

उन्होंने खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों का धान पारदर्शिता के साथ क्रय कराए और समय–समय पर निरीक्षण कर इसकी निगरानी बनाए रखे। एआर–को ऑपरेटिव एवं कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता बनाए रखे और सुगमता के साथ किसानों में वितरण हो का विशेष ध्यान रखे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभांवित किया जाय, के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित कराए। सरकार की जन कल्याणकारी, लोक कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार –प्रसार कराया जाय। जनपद में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाए साथ ही निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से चरणबद्ध तरीके से पूर्ण कराना सुनिश्चित करे।

जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि आप द्वारा दिए गए निर्देशों का विभागों द्वारा अक्षरशः पालन कराया जायेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक कृष्णा पासवान, विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी,उप निदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

Share this story