26 जनवरी तक चलेगा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम: विजय कुमार
मेरठ, 17 नवम्बर (हि.स.)। भारत सरकार के प्राथमिकता कार्यक्रमों में शामिल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए “विकसित भारत संकल्प यात्रा“ की शुरुआत की जा रही है। शुक्रवार को मेरठ में बिजौली गांव से यात्रा शुरू हुई।
जनपद के खरखौदा विकास खंड के बिजौली गांव से शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए शासन से नामित आईएएस अधिकारी विजय कुमार सिद्धप्पा ने कहा कि यह यात्रा 26 जनवरी 2024 तक चलेगी। भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई चार वैन पूरे जनपद के सभी ग्रामों और नगरों में भेजी जाएगी। मंडलायुक्त ने कहा कि गांव के सभी व्यक्तियों को इस यात्रा में भाग लेना चाहिए और लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस यात्रा में जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नुपूर गोयल, ब्लॉक प्रमुख पुनीत त्यागी ने भाग लिया। यात्रा के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें गांव के प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग नेअपना स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। प्राथमिक विद्यालय बिजौली के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।