हापुड़,लखीमपुर खीरी और सोनभद्र में जारी है विकसित भारत संकल्प यात्रा
लखनऊ,17 नवम्बर (हि.स.)। जनजाति गौरव दिवस पर सोनभद्र से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा आज तीसरे दिन सोनभद्र जिले के पहाड़ी क्षेत्र परसोई और पनारी पहुंची । विकास खण्ड चोपन के इन अतिसुदुर क्षेत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगो को न सिर्फ रूबरू कराया गया बल्कि वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के संदेश को भी प्रसारित कर अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभान्वित किया गया ।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े स्टालों के माध्यम से लोगो को जानकारी दी गयी तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हित पत्र भी प्रदान किया गया । साथ ही चयनित लाभार्थियों का पँजिकरण भी किया गया ।
कार्यक्रम में मौजूद खण्डविकास अधिकारी शुभम बरनवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के संदेश के क्रम में हमे हर हाल में शत प्रतिशत लाभार्थियों को उनके लाभ से आच्छादित करना है जिससे देश को विकासशील से विकसित भारत की श्रेणी में लाकर खड़ा किया जा सके ।
हापुड़
हापुड़ की न्याय पंचायत कस्तला कस्माबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ। इसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा का नोडल अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी वीरेंद्र सिंह को बनाया गया है। नोडल अधिकारी ने कहा कि इस यात्रा के जरिए सरकार जनता के द्वार जाकर उनको योजनाओं की जानकारी दे रही है। साथ ही पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सरकार की कोशिश है कि कोई भी पात्र योजनाओं का लाभ से वंचित न रह जाए। न्याय पंचायत अच्छेजा में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जाएगी।
उप निदेशक कृषि ने इस मौके पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और अन्य कृषि योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही पांच किसानों को कृषि सम्मान निधि का प्रमाण पत्र जारी किया गया। समाज कल्याण अधिकारी ने विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं की जानकारी दी।
महिला थाना इंस्पेक्टर प्रतिमा त्यागी ने महिलाओं और ग्रामीणों को हेल्प लाइनों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निपुण शाला के विजेता 10 छात्रों को प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
लखीमपुर खीरी
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आईईसी रथ कल उत्तर प्रदेश के खीरी जिले के सुदूरवर्ती सीमावर्ती जनजातीय क्षेत्र के ग्राम सिगाहिया और कजरिया पहुंचा। यहां नोडल अधिकारी डीसी मनरेगा विपिन कुमार चौधरी एवं परियोजना अधिकारी यूके सिंह के संयुक्त नेतृत्व में बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
श्री चौधरी ने कहा कि यह यात्रा लोगों के पास जाने, जागरूकता पैदा करने के साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर केंद्रित है। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर, आधार नामांकन जैसी सेवाएं भी कार्यक्रम स्थल पर प्रदान की गईं। यह रथ गांव पहुंचकर ग्रामीणों को केंद्रीय योजनाओं के बारे में बताते हुए उनसे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने कहा कि इस यात्रा के जरिए योजनाओं के बारे में फीडबैक भी एकत्रित किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।