प्रधान डाकघर पर विजिलेंस का छापा, डाक अधीक्षक ने की खुदकुशी

WhatsApp Channel Join Now
प्रधान डाकघर पर विजिलेंस का छापा, डाक अधीक्षक ने की खुदकुशी


बुलंदशहर, 21 अगस्त (हि.स.)। सीबीआई टीम के छापे के बाद प्रधान डाकघर के अधीक्षक त्रिभुवन प्रसाद सिंह ने बुधवार सुबह जनपद अलीगढ़ स्थित अपने आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। खुदकुशी से पहले उन्होंने अलीगढ़ एसएसपी के नाम सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उन्होंने कई लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है।

बुलंदशहर के प्रधान डाकघर में मंगलवार की देर शाम को सीबीआई टीम ने छापा मारा। टीम ने वर्ष 2016 से अब तक के कर्मचारियों से सम्बंधित दस्तावेजों की जांच की। विभागीय कर्मियों के भ्रमण भत्ते का बिल पास न करने के मामले में शिकायत के बाद जांच टीम यहां पहुंचीं थी। डाक अधीक्षक कार्यालय में मौजूद कर्मियों से पूछताछ के बाद टीम के साथ आए सुरक्षाबलों ने कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया। रात करीब नौ बजे तक भी टीम शाखा डाकपाल पदों पर हुई नियुक्तियों, लीव टूर कन्वेंस (एलटीसी-डाकघर में छुट्टियों के दौरान प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों को मिलने वाले भ्रमण भत्ते), गबन, चार्जशीट सम्बंधी फाइल खंगालती रही। विभागीय अफसर इसे नियमित ऑडिट बता रहे हैं।

केंद्रीय विजिलेंस टीम के छापे के बाद प्रधान डाकघर के अधीक्षक ने बुधवार सुबह अलीगढ़ स्थित अपने आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले उन्होंने अलीगढ़ के एसएसपी के नाम सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें उन्होंने कई लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पत्र में कई लोगों के नाम खोले हैं, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए कई लोगों को जिम्मेदार बताया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार शर्मा / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story