विजय दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुए कैप्टन मनोज पांडेय के भाई
-मनमोहन पांडेय को मिला राष्ट्रपति भवन में सम्मान
सीतापुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। विजय दिवस के अवसर पर देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सीतापुर जनपद के लाल और कारगिल युद्ध के नायक, परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के परिवार को विशेष सम्मान मिला। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कारगिल शहीद के छोटे भाई मनमोहन पाण्डेय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
यह सम्मान राष्ट्रपति भवन में 16 दिसम्बर काे नवनिर्मित परमवीर दीर्घा के उद्घाटन के उपलक्ष्य में दिया गया, जहां देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित वीरों की वीरगाथा को सहेजा गया है। समारोह में कारगिल शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के अदम्य साहस, राष्ट्र के प्रति उनके सर्वोच्च बलिदान और कारगिल युद्ध में उनकी वीरता को श्रद्धापूर्वक याद किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद मनमोहन पाण्डेय ने कहा कि यह क्षण उनके परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे सीतापुर और प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि उनके भाई ने देश की अखंडता और सम्मान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, जिसे देश कभी नहीं भूल सकता। बलिदानी कैप्टन मनोज पांडे का गांव कमलापुर कस्बे के अंतर्गत रूढा है।
इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , चीफ आंफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल उपेन्द्र चौहान , थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्धिवेदी, वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल ए .पी .सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के . त्रिपाठी सहित गणमान्य व्यक्ति और सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी तथा परमवीर चक्र विजेताओं के परिजन उपस्थित रहे। राष्ट्रपति द्वारा दिया गया यह सम्मान शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय की अमर गाथा को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम माना जा रहा है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

