बजरंग दल विहिप के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का फूँका पुतला, दिया ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
बजरंग दल विहिप के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का फूँका पुतला, दिया ज्ञापन


बाराबंकी 17 अगस्त (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थल व अल्पसंख्यक हिंदूओं के उत्पीड़न अत्याचार के विरुद्ध शनिवार को रामनगर विहिप कार्यालय से तहसील मुख्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया। बजरंग दल के नाराज कार्यकर्ताओं ने बुढ़वल चौराहे पर इस्लामिक जिहाद का पुतला दहन फूंका। भारत माता की जय,वंदे मातरम,जय श्री राम, इस्लामी जिहाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सैकड़ो कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां सिद्धेश्वरनाथ महादेव मठ के महंत इतवार गिरि महाराज,महंत अंकित भारती व विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री डॉ. राजेंद्र प्रसाद,विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश,जिला मंत्री राहुल कुमार, बजरंग दल जिला सहसंयोजक विनय वर्मा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ उपजिलाधिकारी पवन कुमार को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री राहुल कुमार ने कहा कि बजरंग दल दुर्गावाहिनी मातृशक्ति सहित तमाम हिंदू संगठनों में बांग्लादेश के घटनाक्रम को लेकर उग्र रोष व्याप्त है। बांग्लादेश के अल्पसख्यक हिंदुओं व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा,संरक्षण व संवर्धन की मांग की। विरोध प्रदर्शन में जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सुमित्रा प्रसाद,प्रखंड अध्यक्ष विनय,प्रखंड उपाध्यक्ष रमाकांत,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा,प्रखंड मंत्री पुरुषोत्तम,पूर्व प्रखंड मंत्री रामबाबू विराट अंशु गोलू अवधराम मनोज सुनील उत्तम आलोक अमरदीप सहित सैंकड़ों बजरंग दल विहिप के कार्यकर्ता उपस्थित थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक व कोतवाल रत्नेश पांडे भारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story