आग लगने की घटना में सतर्कता बहुत जरुरी है: राजकिशोर राय

आग लगने की घटना में सतर्कता बहुत जरुरी है: राजकिशोर राय
WhatsApp Channel Join Now
आग लगने की घटना में सतर्कता बहुत जरुरी है: राजकिशोर राय


आग लगने की घटना में सतर्कता बहुत जरुरी है: राजकिशोर राय






झांसी,18 मार्च (हि. स.)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में चल रहे विश्वविद्यालय स्तरीय एकीकरण शिविर के चौथे दिन अग्निशमन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वयंसेवकों को यह बताया गया कि आग लगने की स्थिति में कैसे अपना बचाव करें।

अग्निशमन विभाग के रामकेश शुक्ल ने बताया कि आग लगने की स्थिति में पहले स्वयं की रक्षा करें। इसके बाद दूसरों की रक्षा करने का प्रयास करें। जगत सिंह ने बताया कि किस प्रकार फायर यंत्र का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि छोटी सी सावधानी बहुत बड़ी घटना को रोक सकती है।

अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय ने स्वयंसेवकों को बताया कि आपको अपने घर में भी एक आग बुझाने का यंत्र अवश्य होना चाहिए। आप खुद भी जागरुक हो और अपने दोस्तों को भी जागरूक करें। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि आग से डरने की जरूरत नहीं है। आपकी थोड़ी सी जागरुकता हर घटना को रोक सकता है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. मुन्ना तिवारी ने किया। अतिथियों का स्वागत डॉ. प्रशांत मिश्र और आभार डॉ. श्वेता पाण्डेय ने दिया।

इस अवसर पर डॉ. श्रीहरि त्रिपाठी, डॉ अमित तिवारी, डॉ भुवनेश्वर सिंह, डॉ ज्योति, डॉ. शुभांगी निगम, बृजेश लोधी समेत कई स्वयंसेवक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story