(अपडेट) विजिलेंस की टीम को ठिकानों से मिले अघोषित संपत्ति के अहम सबूत

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) विजिलेंस की टीम को ठिकानों से मिले अघोषित संपत्ति के अहम सबूत


लखनऊ, 01 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश जल निगम के पांच अफसरों के ठिकानों पर विजिलेंस टीम ने मंगलवार को छापा मारा था। तकरीबन आठ घंटे तक इस कार्रवाई में विजिलेंस की टीम को ठिकानों से अघोषित संपत्ति के अहम सबूत मिले हैं।

विजिलेंस टीम ने मंगलवार को जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज इकाई (सीएंडडीएस) के पांच ​अधिकारी सहायक अभियंता एवं प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेंद्र कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (मु.) सत्यवीर सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता अजय रस्तोगी, परियोजना प्रबंधक एवं सहायक अभियंता कमल कुमार खरबंदा, सहायक अभियंता एवं प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण कुमार पटेल के अलग-अलग ठिकानों पर मंगलवार को छापा मारा है।

इस दौरान आरोपी अधिकारियों के ठिकानों से मकान, खेती की ज़मीन, फ्लैट, गाड़ियों के कागज, म्यूच्यूअल फण्ड, बीमा पॉलिसी, पोस्ट ऑफिस और विभिन्न कंपनियों में निवेश के प्रपत्र मिले। इसके साथ विभिन्न बैंक के खाते एवं बैंक लॉकर के प्रपत्र पाए गए हैं। भारी मात्रा मे ज्वेलरी भी बरामद हुई। इसके अलावा कई बैंक खातों और लॉकर्स का भी पता चला है। इन सभी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ने 11 मुकदमे दर्ज किए थे। इसके बाद उनके ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story