विद्या भारती पूर्वी उप्र का 35वाँ क्षेत्रीय खेलकूद समारोह छह अक्टूबर से प्रारंभ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे उद्घाटन
प्रयागराज, 05 अक्टूबर (हि.स.)। विद्या भारती पूर्वी उप्र द्वारा 35वॉ क्षेत्रीय खेलकूद समारोह सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज में 06 से 10 अक्टूबर तक आयोजित है। कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे।
यह जानकारी शनिवार को पूर्व यूपी बोर्ड सचिव व जेडी दिव्यकांत शुक्ल ने ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज में पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि विद्या भारती अखिल भारती शिक्षण संस्थान सम्पूर्ण देश में शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से समाजपोषित विश्व का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संगठन है। जिसका उद्देश्य छात्र का सर्वागीण विकास करना है। इसके साथ-साथ शारीरिक शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। जिसके लिए विद्यालय से लेकर जिला, सम्भाग, प्रांत, क्षेत्र व राष्ट्रीय स्तर तक कार्यक्रम किये जाते हैं। इसमें लगभग 550 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया कि 2006 से एसजीएफआई द्वारा आयोजित स्कूल नेशनल में विद्या भारती के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। 2019-20 में विद्या भारती के खिलाड़ियों ने अभी तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 80 स्वर्ण, 86 रजत व 201 कांस्य कुल 367 पदक प्राप्त कर एसजीएफआई की पदक तालिका में छठवां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि कार्य की दृष्टि से विद्या भारती ने पूरे देश को 11 क्षेत्रों में रचना की है। जिसमें से पूर्वी उप्र एक क्षेत्र है जिसके अंतर्गत उप्र के 49 शासकीय जिले आते हैं। विद्या भारती पूर्वी उप्र द्वारा आयोजित एथलेटिक्स खेल विधा का 35वां क्षेत्रीय खेलकूद समारोह होगा।
क्षेत्रीय खेल प्रमुख जगदीश सिंह ने बताया कि छह अक्टूबर को सायं 3 बजे सिविल लाइन स्थित हनुमान मंदिर से ज्योति यात्रा निकलेगी, सात अक्टूबर की सायं 3 बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में कार्यक्रम का उद्घाटन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कार्यक्रम के अध्यक्ष उप्र के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, फूलपुर लोकसभा सांसद प्रवीण पटेल व विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र उपस्थित रहेंगे। 8 अक्टूबर को सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य अतिथि शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, अध्यक्ष के रूप में शिक्षा सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष प्रो0 कीर्ति पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता उपस्थित रहेंगी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर यादव, कार्यक्रम अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी.के सिंह तथा विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज भानु भास्कर एवं महापौर गणेश केसरवानी रहेंगे।
इस क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में हेमचंद, डॉ राम मनोहर, डॉ0 दिव्यकान्त शुक्ल, जगदीश सिंह, शेषधर द्विवेदी, चिन्तामणि सिंह, शरद गुप्त एवं डॉ0 हरेश प्रताप सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस दौरान प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह, मनोज गुप्ता, सरोज दूबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।