विद्या भारती का पांच दिवसीय अखिल भारतीय टेबल टेनिस एवं जिमनास्टिक प्रतियोगिता 27 से

WhatsApp Channel Join Now
विद्या भारती का पांच दिवसीय अखिल भारतीय टेबल टेनिस एवं जिमनास्टिक प्रतियोगिता 27 से


प्रयागराज, 26 अक्टूबर (हि.स.)। विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के संयोजन में विद्या भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय टेबल टेनिस एवं जिमनास्टिक प्रतियोगिता का उद्घाटन 27 अक्टूबर को महापौर गणेश केसरवानी, यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला एवं विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र करेंगे।

विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता के अनुसार पांच दिवसीय उक्त प्रतियोगिता के सम्बंध में विद्या भारती काशी प्रांत के संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर, प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह ने संयुक्त रूप से विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन, समापन एवं सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम विद्यालय में तथा टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स परिसर, म्योहाल एवं जिमनास्टिक की प्रतियोगिताएं ब्वॉयज हाई स्कूल स्थित जिमनास्टिक हाल में सम्पन्न होगी।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे देश के आठ क्षेत्र से लगभग 350 खिलाड़ी छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ बी.के. सिंह समापन समारोह के तथा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ सांस्कृतिक संध्या के अतिथिगण होंगे। प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को जिम्मेदारियां प्रदान की तथा विद्यालय के प्रबंधक शिवकुमार पाल, अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष शरद कुमार गुप्त ने इसे सफल बनाने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story