सोनभद्र में धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाने वाला विडियो वायरल, दो गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोनभद्र में धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाने वाला विडियो वायरल, दो गिरफ्तार


सोनभद्र, 01 नवम्बर (हि.स.)। घोरावल थाना क्षेत्र में बुधवार को जय श्रीराम और ओम छपे हुए कपड़े को जलाने तथा पैरों में चप्पल पहन कर उसे रौंदने का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार ने बताया की बुधवार की सुबह दस बजे घोरावल क्षेत्र में एक विडियो वायरल हुआ, जिसमें एक लड़का धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए जय श्रीराम और ओम लिखे हुए एक कपड़े को जला रहा है और पैरों से उसे रौंद रहा है।

विडियो वायरल होने के बाद घोरावल नगर के वार्ड संख्या 07 निवासी प्रसुन कुमार ने थाने पर तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग किया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विडियो की जांच किया गया। जांच के बाद पुलिस ने धर्मोली निवासी निखिल कुमार(16) व निशांत कुमार(14) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक कक्षा 11 व 10 के छात्र बताये जा रहे हैं। पूछताछ करने पर दोनों ने कहा कि गलती से हो गया। पुलिस इस मामले में अग्रीम कार्यवाही कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/पीयूष

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story