यूरिया खाद महंगे दामों पर बेचने का वीडियो वायरल, कृषि अधिकारी कर रहें जांच
एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
हमीरपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के कुरारा कस्बे में यूरिया खाद निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बेचे जाने का मामला सामने आया है। लक्ष्मी फर्टिलाइजर फर्म से जुड़ा एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किसानों ने मनमानी कीमत वसूलने का आरोप लगाया है। हालांकि वायरल वीडियाे की पुष्टि हिन्दुस्थान समाचार नहीं करता।
वायरल वीडियो में किसानों ने आरोप लगाया है कि फर्म उन्हें मानक से अधिक दामों पर यूरिया खाद उपलब्ध करा रही है। किसानों का कहना है कि सरकारी समितियों में खाद न मिलने के कारण उन्हें घंटों इंतजार और भटकने के बाद मजबूरी में निजी डीलरों से महंगे दामों पर यूरिया खाद खरीदनी पड़ रही है। यह मामला कुरारा कस्बे में सरकारी अस्पताल के सामने स्थित लक्ष्मी फर्टिलाइजर फर्म से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोप है कि सरकारी दर तय होने के बावजूद किसानों से अतिरिक्त रकम वसूली जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद किसानों में नाराजगी है। उन्होंने कृषि विभाग से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सदर एसडीएम केडी शर्मा ने शनिवार को बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है और जांच के लिए कृषि अधिकारी को भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

